सुन मेरे हमसफर 318
318 सुहानी कार्तिक सिंघानिया के साथ रेस्टोरेंट के एक प्राइवेट केबिन में बैठकर लंच कर रही थी। सब कुछ कार्तिक सिंघानिया ने सुहानी की पसंद का ही मंगवाया था। यह देखकर सुहानी को थोड़ा तो अच्छा लगा कि उसकी पसंद का ख्याल रखा जा रहा है। खाते हुए कार्तिक सिंघानिया ने अचानक से पूछा, “कायरा कैसी है?" सुहानी ने चौक कर हैरानी से कार्तिक की तरफ देखा तो कार्तिक सिंघानिया ने अपनी बात समझाते हुए कहा, “वह रिशु ने बताया कि वो काफी परेशान थी। बस इसलिए पूछा।" सुहानी को पता नहीं क्यों लेकिन काया से थोड़ी सी जलन हुई। उसने कहा, “तुम्हें शायद तन्वी के बारे में पूछना चाहिए था।" कार्तिक सिंघानिया ने चम्मच को थोड़ा सा टेढ़ा किया और कुछ सोचते हुए कहा, “हां वह मैं बस उनके के बारे में पूछने ही वाला था। जो हुआ वह सही नहीं हुआ। हम सब भी बहुत परेशान है। मॉम डैड तो बोल भी रहे थे कि इस इंगेजमेंट को कुछ टाइम के लिए पोस्टपोन कर देते है।" सुहानी ने इनकार करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता ये सही होता। तन्वी मेरी दोस्त है और मेरी होने वाली भाभी भी। जब भाई ने ही इस सबके लिए मना कर दिया तो फिर हममें स...