सुन मेरे हमसफर 287
287 सारी रस्मों के पूरे हो जाने के बाद कुणाल काफी घबराते हुए अपने कमरे में गया। शिवि से क्या बात करनी है कैसे बात करनी है और वह किस तरह से रिएक्ट करेगी, बस इसी सबमें उलझा हुआ था। एक अजीब सी घबराहट उसे हो रही थी जैसे वह कोई पहली बार इंटरव्यू देने जा रहा हो। कमरे में शिवि दुल्हन के जोड़े में खिड़की के पास खड़ी बाहर देख रही थी। कुणाल कमरे में तो गया लेकिन उल्टे पैर वापस भाग आया। शिवि ने उसकी यह हरकत नोटिस कर ली और मन ही मन सोचा 'इसको क्या हुआ है? कहीं कुछ और प्लान तो नहीं कर रहा? नहीं। ऐसी वैसी कोई हरकत नहीं करेगा ये, भाई ने पहले ही डरा के रखा है।' कुणाल बाहर आया और भागते हुए कॉरिडोर के दूसरी तरफ जाकर उसने अपने दोस्त कार्तिक सिंघानिया को फोन लगाया। कार्तिक रात भर के जागरण से थका हुआ था और उसे नींद आ रही थी। इस टाइम कुणाल का फोन आते देखा उसने झुंझला कर फोन उठाया और कहा "अब क्या हो गया? इस टाइम तुझे अपनी वाइफ के साथ रोमांस करना चाहिए और तु मेरे साथ लगा पड़ा है! देख, मैं पहले ही बता दे रहा हूं, मैं उसे टाइप का नही हूं।" कुणाल ने भी उसी लहजे में जवाब दिया, "हां तो म...