सुन मेरे हमसफर 21
21 निशी के सवाल ने अव्यांश को बहुत बुरी तरह से चौंका दिया था। वह ना जाने कब से निशी के कुछ कहने का इंतजार कर रहा था लेकिन उसने कहा भी तो क्या! उसके पहले शब्द, उसका पहला सवाल! उन दोनों की शादी हो गई और अब तक उसे यह भी नहीं पता उसकी शादी किससे हुई है? अव्यांश अपनी हालत पर हंस दिया और पूछा "तुम मजाक कर रही हो ना!" निशी गंभीर होकर बोली "नहीं! मैं इस वक्त कोई मजाक नहीं कर रही। कौन हो तुम और तुमने मुझसे शादी क्यों की?" अव्यांश ने एक बार फिर पूछा "क्या तुम्हारे पापा ने तुम्हें कुछ नहीं बताया?" निशी ने अजीब तरह से गर्दन हिलाया और बोली "मुझे नहीं पता। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मेरी शादी मेरे पापा के बॉस के बेटे के साथ हुई है। लेकिन ये घर कौन सा है, तुम कौन हो? और तुमने मुझसे शादी क्यों की, मुझे जानना है। तुमने मुझे मेरे बारे में बताया कि मैं बहुत बोलती हूं, लेकिन तुम्हें कैसे पता?" अव्यांश छत की तरफ देखा और एक गहरी सांस ली फिर बड़ी हिम्मत जुटाकर निशी के सामने आकर खड़ा हो गया और बोला "तुम्हारे पा...