संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुन मेरे हमसफर 219

  219       सुबह से शाम हो चली थी लेकिन अव्यांश का कहीं कोई पता नहीं था। निशी बार-बार अपने कमरे की बालकनी में खड़े होकर बाहर दरवाजे की तरफ देखती लेकिन अव्यांश की गाड़ी आज पूरे दिन में एक बार भी उसे नजर नहीं आई। अव्यांश का फोन भी नहीं लग पा रहा था। एक बार फोन किया भी तो किसी लड़की ने उठाया था। यह सोचते ही निशि को बहुत ज्यादा अजीब लगा।     इससे पहले तो कभी किसी लड़की ने अव्यांश का फोन रिसीव नहीं किया था। लेकिन हो सकता है वह काम में लगा हो और अपना फोन कहीं रख कर भूल गया हो इसलिए उसने सीधे-सीधे उस लड़की से अव्यांश तक मैसेज पहुंचने को कहा था ताकि वह कॉल बैक करें लेकिन अब तक अव्यांश का कॉल बैक नहीं आया था। उसने एक बार सुहानी से पूछा भी लेकिन सुहानी ने उसका ही मजाक बनाते हुए इनकार कर दिया। निशी जानती थी सुहानी को उसके और अव्यांश के बीच चल रहे टेंशन के बारे में कुछ नहीं पता इसलिए निशी बस मुस्कराकर रह गई और ज्यादा कुछ पूछ नहीं पाई। उसे किसी भी तरह अव्यांश से बात करनी थी और यह बात क्यों करनी थी वह खुद नहीं समझ पा रही थी।    निशी ने फिर से अव्यांश का नंबर डा...

सुन मेरे हमसफर 218

  218 ये रात बहुत मुश्किल थी, हर किसी के लिए। सब की वजह अलग-अलग थी और सभी एक दूसरे से अनजान। रात सब की आंखों में कटी। सुबह होते ही अव्यांश घर से बाहर निकलने लगा। कुहू ने उसे जाते हुए देखा तो उसे आवाज लगा कर बोली "इतनी सुबह कहां जा रहा है? अंशु रुक!"    अव्यांश ने गाड़ी की चाबी उठाते हुए कहा "बस आ रहा हूं दी, कुछ काम है।"     कुहू ने एक बार फिर उसे रोका और बोली "हां तो रुक जा मैं तेरे लिए कॉफी बना दे रही हूं।"      अव्यांश रुका और वापस पलट कर कुहू के पास आया। उसने मुस्कुरा कर उसको दोनों कंधे से पकड़ा और बोला "शगुन की हल्दी लग गई है आपको, रसोई में कैसे जाओगे? आप चिंता मत करिए मैं बाहर कॉफी ले लूंगा। और वैसे भी मेरे पास टाइम बिल्कुल नहीं है। अगर होता तो फिर मैं खुद से कॉफी बना लेता।"     अव्यांश पलट कर वहां से जाने लगा तो कुहू ने फिर सवाल किया "अरे लेकिन जा कहां रहा है इतनी हड़बड़ी में जो तेरे पास टाइम नहीं है?"     अव्यांश ने बाहर निकलते हुए ही उसे कहा "जा रहा हूं दी, बस किसी को लेने जाना है। सरप्राइज है आकर बताता हूं।"   ...

सुन मेरे हमसफर 217

 217      अव्यांश यूं तो अपना सामान लेने घर आया था और इसी बहाने वह एक नजर निशी को देख लेना चाहता था। लेकिन यहां आकर और निशी की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने हर तरह की बात सोच रखी थी लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि उसके और निशि के बीच की बात बढ़कर नौबत तलाक किया जाएगी।       अव्यांश का दिल धक से रह गया। वह अविश्वास से निशि की तरफ देखने लगा जैसे आंखो ही आंखों में उससे सवाल कर रहा हो। तो वहीं निशि भी अव्यांश को इस तरह अपने सामने खड़े देख चौंक गई। उसे नहीं लगा था कि अव्यांश रात के इस वक्त घर लौटेगा। और न सिर्फ घर लौटेगा, बल्कि उसकी बात भी सुन लेगा। लेकिन क्या यह सब सही था?      निशि अव्यांश को अपने सामने पाकर थोड़ी नर्वस हो गई। उसकी बात भी पूरी नहीं हो पाई। उसे चुप देख देवेश ने उसे आवाज लगाई "निशि! हेलो निशि! तुम हो?"      देवेश की आवाज सुनकर निशि को ध्यान आया कि कॉल अभी चालू है। उसने अव्यांश के सामने देवेश से बात करना सही नहीं समझा। पहले ही बहुत सी प्रॉब्लम हो चुकी थी और अभी फिर एक नई मुसीबत। न जाने आगे क्या होने व...

सुन मेरे हमसफर 216

 216    रात के खाने के बाद निशि पानी का जग लेकर अपने मम्मी पापा के कमरे में आई और अपनी मम्मी से पूछा "मम्मी! आपको किसी और चीज की जरूरत तो नहीं है?"    रेनू जी ने प्यार से अपनी बेटी के सर पर हाथ फेरा और बोली "बिल्कुल नहीं। जितना है वह बहुत है।"      लेकिन एक बात मिश्रा जी को खटकी, जो वह काफी देर से पूछना चाह रहे थे लेकिन पूछ नहीं पा रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी से ही सवाल किया "निशी! अव्यांश कहां है? काफी टाइम से हम लोग यहां है लेकिन हमने उसे यहां इस घर में नहीं देखा।"     निशी अब क्या ही बताती! इसलिए बहुत सोच समझ कर उसने आधा सच बताने का तय किया और बोली "पापा वह कुहू दी की शादी में उसकी भाग दौड़ कुछ ज्यादा ही हो रही है इसलिए वह दो दिन से कुहू दी के घर पर है। आप समझ सकते हैं।"    रेनू जी बोली, "माना वो शादी की तैयारी में बिजी होगा लेकिन रात के इस वक्त.......! उसे अपना ख्याल रखना चाहिए। तूने फोन किया उसे?" निशी चुप रह गई।      मिश्रा जी निशि की बात समझ रहे थे लेकिन इससे वह पूरी तरह कन्वेंस नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अपन...

सुन मेरे हमसफर 215

 215     कुणाल अपने केबिन में बिस्तर पर लेटा बोर हो रहा था। उसने कार्तिक सिंघानिया को फोन किया लेकिन कार्तिक इतना बिजी था कुणाल की बोरियत मिटाने के लिए उसके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं था। उसने साफ साफ कह दिया "मैं कोई तेरा इंटरटेनमेंट नहीं हूं जो तेरा टाइम पास करें। कुहू आ रही है ना! तो तेरी लाइफ फुल लॉन एंटरटेनमेंट हो जाएगी। बस अब सिर्फ 2 दिन की बात है। तब तक तू खुद से इंजॉय कर ले।"     कुणाल भी उसपर भड़कते हुए बोला"भाड़ में जा तू। तेरे जैसे दोस्त होने से अच्छा काश तू मेरा दुश्मन होता।" कुणाल ने गुस्से में फोन काट दिया और अपना फोन दरवाजे की तरफ फेंकने के लिए हाथ बढ़ाया। लेकिन उसके हाथ रुक गए क्योंकि उसके पास एंटरटेनमेंट का बस यही एक साधन था। टीवी देखने में उसे कोई इंटरेस्ट नहीं था, ना तो टीवी सीरियल न ही न्यूज़ चैनल। फिर भी न जाने क्या सोचकर उसने टीवी का रिमोट लिया और टीवी ऑन कर दिया।      शिवि जब उसके कमरे में आई तो वह हैरान रह गई। कुणाल बड़े आराम से बेड पर लेटा हुआ टीवी देख रहा था। और देख भी रहा था तो क्या, कार्टून चैनल!      शिवि ...

सुन मेरे हमसफर 214

 214      पार्थ की बातें सुनकर शिवि के चेहरे का रंग फीका पड़ गया तो पार्थ हंसते हुए बोला "वैसे अगर तुम कहो तो मैं शादी के लिए तैयार हूं। चलो हम भी शादी कर लेते हैं।"      शिवि थोड़ी सी नॉर्मल हुई और उसने भी उसी लहजे में पार्थ से कहा "शादी तो हम कर लेंगे लेकिन एक प्रॉब्लम है, पूछो क्या?"      पार्थ ने भी पूछा "क्या?" तो शिवि बोली "मेरा वाला बंदर कहां है यह मुझे नहीं पता, और तेरी बंदरिया अब तक लौट कर आई नहीं है। मतलब हमारी शादी अभी पोस्टपोन करनी होगी।"      पार्थ अफसोस जताते हुए बोला "अरे यार! इतना अच्छा मौका हाथ से निकल जाएगा। क्या पता तेरे हाथ में दोबारा मेहंदी लगे या ना लगे। एक काम करते हैं ना, जब तेरे पास कोई नहीं है मेरे पास कोई नहीं है तो हम दोनों ही कर लेते हैं।"      पार्थ ने जो मजाक किया था वो कोई पहली बार नहीं था। लेकिन शिवि थोड़ी असहज महसूस करने लगी और यह पहली बार था। पार्थ कुछ और कह पता उससे पहले उसे रिसेप्शन से बुलावा आ गया और वह शिवि की मेहंदी को निहारते हुए वहां से वापस लौट गया।     ...

सुन मेरे हमसफर 213

   213     सारांश किसी जरूरी काम से ऑफिस आए थे। वैसे तो ऑफिस का काम सब कुछ सही चल रहा था फिर भी सारांश को वहां आना पड़ा। कुछ पेपर्स पर साइन करने के बाद वह ऑफिस से वापस जाने लगे तो उनके असिस्टेंट ने कहा "सर! आपने बेकार ही परेशानी उठाई। अव्यांश सर के हाथो मैं यह पेपर घर भिजवा देता।"      सारांश अपना पेन बंद करते हुए बोले "हां लेकिन वह बेचारा वैसे ही शादी के काम में बिजी है, उसे और कितना परेशान करना!"     लेकिन असिस्टेंट ने कहा "सर! अव्यांश कर तो अभी ऑफिस में ही है।"      यह सुनकर सारांश चौंक गए और पूछा "अंशु यहां पर है? वह कब आया यहां पर?"      असिस्टेंट ने कुछ सोच कर कहा "शाम से ही, हां करीब चार 4:30 के लगभग। तब से वह अपने केबिन में बैठे हैं। ना किसी से मिले ना किसी को बुलाया। इनफैक्ट मैंने उन्हें कॉफी भी देनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया।"       यह सुनकर वाकई सारांश को अव्यांश की चिंता हुई। वह सीधे गए और अव्यांश के केबिन के दरवाजे पर नॉक किया।      अव्यांश जो अपना सर कुर्सी से लगाए आ...

सुन मेरे हमसफर 212

  212      अपने हाथों में लगी मेहंदी को देखकर निशि थोड़ी इमोशनल हो गई। उसे अपनी शादी याद आ गई। उस वक्त भी तो उसे ऐसे ही मेहंदी लगी थी, बिल्कुल दुल्हनों वाली। और उसकी शादी में उसके साथ क्या हुआ था यह भी वह कभी भूल नहीं सकती थी। इतना बड़ा धोखा जो किसी और से नहीं, उसे अपने पति से मिला था।      'लेकिन अव्यांश ऐसा नहीं है। मेरा दिल ये मानने को तैयार नहीं है कि वह मुझे इतना बड़ा धोखा दे सकता है।' लेकिन निशि के दिमाग ने कहा 'और क्या सबूत चाहिए तुझे? उसने खुद एक्सेप्ट किया है यह बात। भले ही खुलकर उसने कुछ ना कहा हो लेकिन तेरे सारे इल्जाम उसने एक्सेप्ट किए हैं। तेरे सारे ब्लेम उसने अपने सिर लिए हैं तो फिर तू कैसे सबको झुठला सकती है? सच से आंखें मूंद लेने से वह सच बदल नहीं जाता। और सच यही है कि तू एक बहुत बड़े धोखे का शिकार हुई है, और इस धोखे की प्लानिंग उसने न जाने कब से कर रखी थी। कोई मासूम नहीं है वह।'       लेकिन दिल बोला 'अव्यांश की मासूमियत उसकी आंखों में झलकती है और आंखें दिल का आईना होती है, तू इस बात से कैसे इंकार करेगी? एक बार अपने ...

सुन मेरे हमसफर 211

  211     कुहू अपना काजल ठीक करते हुए बोली, "क्या मॉम आप भी! सुबह आपने मेरा मेक अप किया था और अभी बाथरूम जाकर आई हूं। गलती से मैंने चेहरे पर पानी मार लिया था इसीलिए काजल फैल गया है। अभी निशी इसको ठीक कर देगी।"      कुहू का जवाब सुनकर किसी ने भी कुछ और नहीं पूछा और सभी शिवि की मेहंदी देखने लगे। निशी आगे आकर कुहू का काजल ठीक करने में लग गई।      जैसे-जैसे मेहंदी शिवि की कलाइयों पर चढ़ती जा रही थी उसके चेहरे के एक्सप्रेशन भी बिगड़ते जा रहे थे। श्यामा ने अपनी बेटी को इस तरह देखा तो बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी को कंट्रोल किया और अपना फोन निकाल कर एक तस्वीर ले ली। शिवि अजीब सी शक्ल बनाकर बोली "क्या मॉम आप भी! ये भी कोई याद रखने वाला मोमेंट है!"     श्यामा हंसते हुए बोली "बिल्कुल! मैं तो ऐसे ही तस्वीर ले रही हूं। मुझे तो उसका वीडियो बनाना चाहिए।"      निशि वही खड़ी थी। उसने कहा "आप चिंता मत कीजिए बड़ी मां, मैं वीडियो में बना रही हूं आपको भेज दूंगी।"      शिवि ने गुस्से से निशि की तरफ देखा लेकिन निशि कहां उस...

सुन मेरे हमसफर 210

  210      काया अपना फोन लेकर अपने कमरे में आई और जल्दी से दरवाजा बंद किया। ऐसा करते हुए उसका दिल जोरो से धड़क रहा था। उसके हाथ में फोन था और वह एक नंबर डायल करना चाहती थी। बहुत मुश्किल से धड़कते दिल के साथ उसने वो नंबर डायल किया लेकिन यह क्या? फोन नंबर तो आउट ऑफ रिच बता रहा था।    "ऐसा कैसे हो सकता है? वह तो इंडिया में ही है। भले मुझसे झूठ बोला या कुछ भी। फिर अचानक से उसका नंबर आउट ऑफ रिच कैसे हो सकता है? कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरे पीठ पीछे वह किसी और के साथ............! हो भी सकता है। उसके कैरेक्टर का कोई भरोसा नहीं है। एक बार और ट्राई करू?"       सोचते हुए काया ने एक बार फिर ऋषभ का नंबर डायल किया लेकिन कॉल कनेक्ट या डिस्कनेक्ट होने से पहले ही उसके फोन पर ऋषभ का नंबर चमकने लगा। काया के हाथ से फोन गिरते गिरते बचा। उसने एक हाथ से अपना फोन संभाला और दूसरा हाथ अपने सीने पर रख कर बोली "यह कोई साइको है क्या? इसे कैसे पता कि मैं इसे फोन कर रही हूं? इसका तो नंबर नहीं लग रहा था। इसको हर बार पता कैसे चल जाता है कि मैं इसे याद कर रही हूं? कहीं इसने...