संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुन मेरे हमसफर 145

  145      ऋषभ जितने प्यार से उन सैंडल को छू रहा था, काया बस उसे देखते रह गई। इस बार ऋषभ बिल्कुल भी उस पर ध्यान नहीं दे रहा था। काया को समझ नहीं आया कि वह यहां रुके या जाए। उसे लगा शायद ऋषभ उसका अटेंशन पाने के लिए जानबूझकर उसे इग्नोर कर रहा है, इसलिए वह वहां से जाने के लिए मुड़ी।      कुछ दूर जाकर उसने पीछे पलट कर देखा तो ऋषभ अभी भी उसी तरह खड़ा था और मैनेजर से कुछ और स्लिपर्स लेकर देख रहा था। काया से रहा नहीं गया। वह वापस आई और उसने पूछा "इस तरह चप्पल कौन खरीदता है? तुम तो ऐसे चेक कर रहे हो जैसे अपनी मॉम के लिए नहीं बल्कि किसी छोटे से बच्चों के लिए ले रहे हो।"       ऋषभ ने अब जाकर काया की तरफ नजर उठा कर देखा और मुस्कुरा कर बोला "मॉम के लिए है। तुम नहीं जानती, डैड के लिए वह किसी छोटी बच्ची से कम नहीं है। अगर थोड़ा सा भी उनके पैर में चुभ गया ना तो डैड मेरी खाल उतार देंगे।"     ' इतना प्यार!' काया को ऋषभ की बातें बहुत बेतुकी सी लगी। उसने पूछा "कुहू दी की शादी है इस हफ्ते। तुम्हारे मम्मी पापा आ रहे हैं ना?"      ऋषभ ने तिरछी नजरों से काया की तरफ देखा

सुन मेरे हमसफर 144

 144      कुणाल भी यह सब को लेकर काफी ज्यादा तनाव में था। उसे समझ नहीं रहा था कि इस मुसीबत से बाहर कैसे निकाला जाए। शादी तय होने के बाद से कुहू ने उसे एकदम से अवॉयड कर दिया था। पूरी चाल उल्टी पड़ गई थी। जहां अब तक कुणाल कुहू से भाग रहा था, अब वह कुहू के पीछे भाग रहा है। इस शादी को रोकने के लिए उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था।       उसका दोस्त कार्तिक सिंघानिया भी इस सब को लेकर बहुत परेशान था। उसने कुणाल को अच्छी खासी डांट लगाई और बोला, "तू एक नंबर का बेवकूफ इंसान है। सच में, तेरे पास दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है। तू ऐसा तो कभी नहीं था! किसकी संगत का असर है?"     कुणाल अपना सर पकड़ कर बोला "मेरी खुद समझ नहीं आ रहा कि सारी सिचुएशन यहां तक कैसे पहुंची? मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मॉम डैड मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। और कुहू! वो मुझे कुछ बोलने का मौका नहीं दे रही। मेरी समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं? जिसे पता है, ना वह मेरे लिए कुछ कर रहा है और जिसको नहीं पता, उससे तो मैं उम्मीद ही क्या कर सकता हूं।"     कार्तिक सिंघानिया ने उसके कंधे पर हाथ रखा और कहा "जब कोई तेरी बात

सुन मेरे हमसफर 143

  143 शादी तय होते ही कुहू अपनी शॉपिंग में लग गई। निशी, काया और सुहानी पूरी दुनिया से बेखबर होकर उसके साथ पूरी शिद्दत से अपनी शॉपिंग करने में जुट गई। घर वाले सारे शादी की तैयारी में व्यस्त हो गए। निर्वाण ने भी चित्रा के सामने आधी अधूरी बात बता कर कुछ और कुछ झूठ की नमक में लगाकर नेत्रा को वहां से वापस भेज दिया। अब चित्रा को भी शॉपिंग करनी थी। कुहू की शादी में वक्त ही कितना बचा था। इस शॉपिंग में उसे नेत्रा का साथ मिल जाता शॉपिंग थोड़ी और अच्छी हो जाती     नेत्रा बिल्कुल भी तैयार नहीं थी इसके लिए। वो जानती थी कि कुणाल कुहू से प्यार नहीं करता है और यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ उसकी फैमिली की वजह से हो रहा है। नेत्रा के पास कोई रास्ता नहीं था। उसे भी अपना सामान कमेंट कर वहां से जाना पड़ा लेकिन कितने दिनों के लिए! इसी हफ्ते उसे वापस भी तो आना था। तब वह कुणाल से बात करती लेकिन इस सब में एक बात तो उसे अच्छे से पता थी कि कुणाल इस शादी को रोकने के लिए कुछ ना कुछ तरकीब जरुर लगाएगा। उसे अब कुणाल पर ही भरोसा था।      दूसरी तरफ, शिवि परेशान थी। उसे कुणाल से कोई लेना देना नहीं था लेकिन कुहू से तो था! और

सुन मेरे हमसफर 142

142     कुणाल खुश था कि कम से कम नेत्रा उसकी तरफ से बात कर रही थी। जो कुछ भी नेत्रा ने कहा था उसके बाद तो घर वालों का कंवेंस होना कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन मिस्टर रायचंद कुणाल की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बोले "मुझे लगता है कि एक हफ्ता शादी की तैयारी में काफी होगा। इस शादी को आगे टालने के लिए हमारे पास कोई वैलिड रीजन नहीं है। दोनों बच्चे एक दूसरे को जानते है समझते है तो उन्हें और टाइम देना मुझे सही नहीं लगता। वैसे भी शादी और सगाई के बीच ज्यादा अंतर ना हो वही अच्छा होता है। यह बात मैं नहीं कह रहा, बड़े बुजुर्ग कह गए हैं, है ना सिया जी?"      मिस्टर रायचंद ने सिया की तरफ उम्मीद से देखा। सिया खुद भी इस सबसे गुजर चुकी थी। सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ यह वह कभी भूल नहीं सकती थी। मिस्टर रायचंद की कही हर एक बात बिल्कुल सही थी और यह बात तो सिया का भी मानना था कि सगाई और शादी के बीच ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए। सभी उन्हीं की तरफ देख रहे थे और उनके जवाब का इंतजार कर रहे थे। घर में आखिरी फैसला सिया का ही होना था।      सिया ने धानी और कंचन जी की तरफ देखा। उन दोनों ने भी सहमति में अपना सर

सुन मेरे हमसफर 141

141    कुणाल ने तय कर लिया था कि आज वह कुहू को सारी सच्चाई बता कर रहेगा फिर चाहे नतीजा जो भी हो। वह अब इस बात को और नहीं टाल सकता था। लेकिन उसके कुछ कहने से पहले ही ऐन मौके पर काव्या ने कुहू को आवाज लगाई।      कुहू को भी जैसे इसी मौके की तलाश थी। वह हड़बड़ा कर उठी और बोली "मम्मी बुला रही है, मैं चलती हूं।"      कुणाल ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे रोकते हुए बोला "मैं जो कहना चाह रहा हूं वह बहुत जरूरी है।"     लेकिन कुहू कुछ सुनना ही नहीं चाहती थी। उसने कहा "कुणाल! तुम्हें जो भी बात करनी है वह हम बाद में भी कर सकते हैं। अभी सबके लिए नाश्ता तैयार करना है और मम्मी अकेले कितना करेगी! काया भी अभी सो रही है। मम्मी ने बताया कि कुछ लोग आने वाले हैं घर पर। अब उनके आने से पहले हमें सारी तैयारी करनी होगी ना? चलो बाय, मैं चलती हूं। तुम जाकर फ्रेश हो जाओ, मैं तुम्हारे लिए कपड़े मंगवा दे रही हूं।" कुहू बिना पीछे मुड़े बाहर निकल गई और भागते हुए सीढ़ियों से नीचे चली आई। उसने पीछे मुड़कर कुणाल के कमरे की तरफ देखा और फिर अपने दिल पर हाथ रखकर खुद से बोली "मैं तुमसे बहुत प

सुन मेरे हमसफर 140

140     अगले दिन अव्यांश सुबह सुबह निशी को लेकर मिश्रा जी के घर पहुंचा। वहां से फ्रेश होकर दोनों को दिल्ली के लिए रवाना होना था। मिश्रा जी ने अकेले मौका पाकर अव्यांश के हाथ में प्रॉपर्टी के पेपर्स पड़ाए और बोले "यह निशि का है, इसे तुम अपने साथ ले जाओ।"     लेकिन अव्यांश बोला "पापा! क्या यह घर निशि का नहीं है? क्या हो गया अगर यह पेपर्स यहां रहा तो? वैसे भी इन पेपर्स की वहां क्या जरूरत?"       मिश्रा जी उसे समझाते हुए बोले "बात जरूर कि नहीं है। देखो बेटा! यह घर तुम दोनों का है और हम भी तुम्हारे है। और तुम दोनों को ही अब यह सब कुछ संभालना है। अभी से सीखोगे तभी आगे जाकर काम आएगा।"     अव्यांश उस फाइल को लेने में हिचकिचा रहा था।। वह जानता था उस फाइल में क्या है। अगर सिर्फ मिस्टर रस्तोगी के प्रॉपर्टी के फाइल होते तो कोई बात नहीं थी। लेकिन उसमे कुछ और भी था।     उसे हिचकिचाते देख मिश्रा जी बोले "मैं अच्छे से जानता हूं तुम यह क्यों नहीं लेना चाहते। और मैं यह भी बहुत अच्छे से जानता हूं कि रस्तोगी जी के साथ जो कुछ हुआ उसके पीछे तुम्हारा हाथ है।"     अव्यां

सुन मेरे हमसफर 139

139      अव्यांश निशि को लेकर बड़ी मुश्किल से ड्राइव कर रहा था। निशि बार-बार स्टीयरिंग व्हील पकड़ने की कोशिश कर रही थी क्योंकि आज उसे ड्राइव करना था। लेकिन इस हालत में अव्यांश कोई रिस्क नहीं ले सकता था। उसने निशि को डांटते हुए कहा "शांति से चुपचाप बैठो तुम! शांति से बैठो वरना मैं यहीं पर तुम्हें गाड़ी से बाहर फेंक दूंगा।"     अव्यांश के गुस्से को देखकर निशि थोड़ा सा डर गई और पीछे सीट पर शांति से बैठ गई। अव्यांश ने मन ही मन खुद को कोसा, उस वक्त के लिए जब खुद उसने निशी को वह रेड वाइन की बोतल पकड़ाई थी। रेड वाइन ज्यादा पुरानी तो नहीं थी लेकिन फिर भी निशी को अच्छा खासा नशा हो गया था। ऐसी हालत में वह निशि को लेकर उसके घर नहीं जा सकता था। अव्यांश ने एक हाथ से मिश्रा जी को मैसेज कर दिया और गाड़ी हाईवे की तरफ मोड़ ली।      निशी ने खिड़की से हाथ बाहर निकाला और हवाओं को महसूस करके बोली "हम कहां जा रहे हैं?"     अव्यांश मुस्कुरा कर बोला "हम अपने घर जा रहे हैं।"      निशि खुश होकर आगे आई। अव्यांश घबरा गया "क्या कर रही हो तुम? गिर जाओगी चोट लग जाएगी तुम्हें।"

सुन मेरे हमसफर 138

138     लाइट आते ही श्यामा ने समर्थ से कहा, "समर्थ! जाकर देखो एक बार, क्या हुआ है। वह चीखी क्यों है? शिवि ठीक तो है ना?"      समर्थ ने अपनी मां के कंधे पर हाथ रखा और बोला "मैं देखता हूं जाकर। आप चिंता मत कीजिए।" और वो घर के अंदर चला गया।      शिविका कुहू के कमरे से फर्स्ट एड बॉक्स लेकर आई और उसमें से एक क्रीम निकाला। तब तक काया भी फ्रिज से बर्फ निकालकर ले आई थी। कुहू ने बर्फ से कुणाल के कलाई की सेक करते हुए पूछा "ज्यादा दर्द हो रहा है?"     कुणाल ने तिरछी नजरों से शिवि को देखा और मुस्कुरा कर बोला "नहीं, बिल्कुल नहीं।"    कुहू नाराज होकर बोली "ऐसा कैसे हो सकता है? पूरी स्किन लाल पड़ चुकी है और तुम कह रहे हो कि दर्द नहीं हो रहा!"      कुणाल उसे समझाते हुए बोला "तुम इतना ओवररिएक्ट मत करो। कुछ नहीं हुआ है मुझे, बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा। ट्रस्ट मी!"     शिविका मन ही मन बोली 'ट्रस्ट! वह भी तुम पर!! तुम पर ट्रस्ट करके ही तो सबसे बड़ी गलती कर रही है मेरी बहन। मेरा बस चले तो भेड़ की खाल में छुपे इस भेड़िए को उसकी खाल समेत जला दू

सुन मेरे हमसफर 137

  137    इससे पहले कि निशी और भी ज्यादा हाइपर हो जाए, देवेश आगे आया उसका हाथ पकड़ कर बोला "छोड़ दो उसे।"     लेकिन निशी ने उसकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और बारटेंडर से बोली "सुना नहीं तुमने, क्या कहा मैंने? लेकर आओ!!!"    बेचारा बारटेंडर एक सीधी सादी दिखने वाली लड़की के एटीट्यूड से थोड़ा घबरा गया। अव्यांश कनखियों से निशी को देखे जा रहा था। दिवेश का यू निशी का हाथ पकड़ना अव्यांश को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा था। लेकिन वो देखना चाहता था कि निशी इसका क्या जवाब देती है। देवेश ने निशि का हाथ थोड़ा और जोर से पकड़ा तो निशी ने बारटेंडर की कॉलर छोड़ी और गुस्से में देवेश की तरफ देखते हुए बोली "हाथ छोड़ो मेरा!!"      देवेश उसे समझाते हुए बोला "पहले तुम अपना गुस्सा शांत करो।"      लेकिन निशी ने एक झटके में उसकी कलाई मरोड़ दी जिससे देवेश को दर्द हुआ और उसने निशी का हाथ छोड़ दिया। निशी गुस्से में बोली "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी मेरा हाथ पकड़ने की? यह हक तुम्हारा नहीं है और ना ही तुम्हारी इतनी औकात है। इसलिए आइंदा अगर कभी मेरे सामने आओ तो अपनी नज