ये हम आ गए कहाँ!!! (69)
"यह तेरे बाल इतने बड़े क्यों हो रखे हैं? कब से तुने अपने बाल नहीं कटवाया। वैसे तुझपर अच्छे तो लगते हैं लेकिन आदत नहीं है मुझे तुझे ऐसे देखने की।" रूद्र के गोद में बैठी शरण्या उसके बालों में हाथ फिराते हुए बोली। रूद्र मुस्कुराते हुए बोला, "तू मुझे पहचान जाती है लेकिन तेरी बहन कंफ्यूज हो जाती है। अब जब वह इस घर में आ रही है तो कुछ तो डिफरेंस होना चाहिए ना हम दोनों भाई में। वरना कहीं ऐसा ना हो कि तेरे सामने तेरी बहन मुझसे फ्लर्ट करके चली जाए।" कहते हुए रूद्र मुस्कुरा दिया। शरण्या एक मुक्का उसके पेट में जमाते हुए बोली, "और तू ऐसा करने देगा? मेरे रहते अगर तूने किसी और के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की या अगर किसी ने भी तेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो मैं तुझे जान से मार दूंगी, जान लेन तू।" शरण्या ने रूद्र के कंधे पर सिर टिका दिया और बोली, "वैसे तुझे यह डेस्टिनेशन वेडिंग का आईडिया आया कहां से? कहीं कुछ और चक्कर तो नहीं है जो तू मुझे नहीं बता रहा?" "ऐसा कुछ नहीं है। मैं और विहान बस उन दोनों के लिए कुछ खास करना चाहते थे और वैसे ...