सुन मेरे हमसफर 5
SMH 5 कुहू मायूस होकर वापस पार्टी हॉल में जाने को हुई। एक बार उम्मीद से उसने पलट कर देखा तो अंधेरे में उसे एक रोशनी नजर आई जो उसके पास ही आ रही थी। कुहू की आंखें खुशी से चमक उठी। उसे कुणाल की गाड़ी सामने से आती हुई नजर आ रही थी। उसके होठों पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई। एक्साइटमेंट में वह भागती हुई गाड़ी के सामने जाकर खड़ी हो गई, यह भी नहीं सोचा कि इससे उसका एक्सीडेंट भी हो सकता है। एकदम से कुहू को अपनी गाड़ी के सामने आता देख कुणाल ने गाड़ी का ब्रेक जोर से लगाया, जिससे उसके टायर के घिसने की आवाज उस शांत माहौल में गूंज गई। घबराहट में कुणाल का गला सूख गया। लेकिन कुहू के चेहरे पर से खुशी जरा सी भी कम नहीं हुई, ना ही हल्की सी शीकन नजर आई। कुणाल जल्दी से बाहर निकला और वह ऊपर गुस्सा होते हुए बोला "पागल हो क्या? अभी एक्सीडेंट हो जाता तो? वो तो अच्छा था जो गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी। लेकिन इतनी कम भी नहीं थी जो तुम बच जाती! अब कुछ बोलोगी या यूं ही पागलों की तरह मुस्कुराती रहोगी?" कुहू होश में आई और बोली "तुम्हारे होते हुए ...